हेरिटेज सिटी डीग के रेलवे स्टेशन पर पीने का पानी नही हो रहा नसीब, यात्री होते हैं परेशान
डीग (भरतपुर, राजस्थान) हैरिटेज सिटी डीग में मथुरा - अलवर रूट के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अन्य सुविधाएं तो हैं लेकिन इसके साथ ही यात्रियों को स्टेशन पर पीने को मीठा जल नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है जहाँ पानी टंकी तो है लेकिन उसमें पानी सप्लाई नहीं होने से स्टेशन पर गर्मी के मौसम में यात्रियों को जल संकट पैदा हो गया है वहीं यात्री बोतलों में खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं । हालाँकि रेल्वे द्वारा टैंकरों से टंकी में पानी भरवाया जाता है लेकिन भीषण गर्मी के चलते कभी कभार टैंकर नहीं आने से टंकी में पानी नहीं भर पाता है जिससे दूरगामी गंतव्यों को यात्रा करने वाले यात्रियों को पीने के पानी की समस्या उतपन्न हो गयी है ।
वहीं रेलवे स्टेशन के उप अधीक्षक नरेश मीणा ने बताया कि स्टेशन के दोनों ओर करीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर चंबल परियोजना की लाइन गुजरती है अगर चम्बल प्रोजेक्ट की पाईप लाइन से स्टेशन की टंकी में पानी सप्लाई हो जाये तो यात्रियों को पीने के पानी की असुविधा से निजात मिल जायेगी । आपको बतादें कि डीग रेलवे स्टेशन पर इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस सहित कुल 4 ट्रेनें संचालित हैं जयपुर - मथुरा पैसेंजर , अलवर - मथुरा पैसेंजर तथा मथुरा से अलवर होते हुए भिवाड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जिनके माध्यम से दूर दराज से देशी विदेशी यात्री हैरिटेज सिटी व डीग प्लेस देखने आते हैं । जिन्हें रेलवे स्टेशन पर मीठे पानी की व्यवस्था ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है