पशु चिकित्सालय में घटिया निर्माण सामग्री का हो रहा उपयोग, सरपंच ने जताई नाराजगी
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां उपखंड की ग्राम पंचायत बरौलीधाऊ में गांव के बाहर 15 लाख की लागत से बन रहे पशु चिकित्सालय भवन में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही है जिसको लेकर ग्राम पंचायत सरपंच गीता देवी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन को अवगत कराया है|
ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिदिन नंदो सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम बरौलीधाऊ के बाहर कामा रोड पर बंध के पास 15 लाख की लागत से पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जा रहा है ठेकेदार द्वारा निहायत ही घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है चार नंबर की ईंट| व घटिया बजरी लगाई जा रही है इसके अलावा लेंटर भी घटिया स्तर का डाला गया है अभी से ही छज्जे झूलने लगे हैं इसके अलावा निर्माण सामग्री के कारण भवन निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है यदि जल्दी ही इसमें सुधार नहीं किया गया भवन गिर भी सकता है|