बाल विवाह को लेकर सुरक्षा सखियों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) थाना क्षेत्र में बाल विवाह की रोक थाम के कदम को लेकर सुरक्षा सखियों ने वैर थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कम उम्र में बच्चों की शादी करना एक कानूनी अपराध है। उसी के साथ लड़कियों की सुरक्षा को लेकर माता पिता का डर, फिर स्कूल की पढ़ाई छूटना ,परिवार के ऊपर कर्ज जैसे कारणों की बजह से गांव में लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दी जाती है लेकिन लड़कियां ऐसा नहीं चाहती। बल्कि लड़कियां पढना चाहती हैं आत्म निर्भर होना चाहती हैं हम जानते हैं कि बाल विवाह एवं हिंसा की स्थिति में पुलिस व चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है इन सब बातों को लेकर ग्रामीण समुदाय चुप्पी साधे हुए हैं। जिसकी वजह से शिकायत करना मुश्किल है।
सुरक्षा सखी अन्जू, सरिता चौधरी ने बताया कि पुलिस ग्रामीण इलाके के स्कूलों में जाकर बच्चों अध्यापकों को बाल विवाह हिंसा शोषण से बचने की जानकारी दें। पुलिस गांव में जाकर सरपंच स्कूल प्रिंसिपल एवं गांव के लोगों के साथ में मिलकर बाल विवाह विषय पर गांव में एक चौपाल जागरूकता अभियान आयोजित करें। ज्ञापन पर अन्जू, सरिता चौधरी, पारसमणी ,रामवीरी, विमला, शान्ति, सुनीता, रिंन्केश, नीमा, दीया, विनीता, कविता, सुमन, पंकज कुमारी, गीता सिंधल, गीता चौधरी, आदि के हस्ताक्षर थे।