जाहिदा को मंत्री बनने के बाद हुआ अहंकार: इसलिए धरना स्थल पर पहुंचकर आमजन से मिलना नहीं समझा उचित- विजय मिश्रा
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) कामां जिला बनाने को लेकर जयपुर पहुंचने से पहले रास्ते में कूच करने वाले लोगो ने हाथो में बैनर लेकर विधायक जाहिदा खान से कामां को जिला बनवाने के लिए अनूठे तरीके से की अपील की है जिला बनाओ संघर्ष समिति के संरक्षक भगवत प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में कामां को जिला बनाने के लिए जयपुर कूच करने वाले लोगो ने कहा की जाहिदा खान यदि सच में कामां को जिला बनवाना चाहती है तो मुख्यमंत्री से कहे की कामां जिला नही बना तो वह कोटपुतली विधायक की तरह इस्तीफा दे देगी यदि विधायक ने कामां को जिला बनाने की मांग कोटपूतली विधायक की तरह नहीं की तो हम लोग 7 फरवरी को गांधीवादी तरीके से शांति पूर्वक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास की तरफ कूच करेंगे और कामां को जिला बनाने की मांग रखेंगे
जयपुर कूच करने वाले दल में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने कहा की विधायक ने यदि कामां को जिला बनवाने की मांग मुख्यमंत्री एवं हाई लेवल कमेटी के अध्यक्ष राम लुभाया के सामने मजबूती से रखी होती तो विधायक लाल दरवाजे पर क्षेत्र की जनता द्वारा 73 दिन तक दिए गए अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरने में आकर बताती की उन्होंने उच्च स्तर पर कामां को जिला बनाने की मांग की है अब क्षेत्र की जनता को धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं है जिससे आज जनता को जयपुर कूच नहीं करना पड़ता विधायक ने जनता द्वारा किए गए इस आंदोलन को कभी गंभीरता से नहीं लिया और विधायक ने अहंकार के कारण जनता के बीच में आकर बात करना तक उचित नहीं समझा जाहिदा खान मंत्री बनने के बाद यह भूल गई है कि सत्ता तक जाने वाली सीढ़ियां जनता के बीच से ही गुजरती है लोकतंत्र में जनता ही व्यक्ति को सत्ता के शिखर तक पहुंचाती है जयपुर कूच करने वालों में हाजी इलियास, कांग्रेस के डॉ रविंद्र तरगोत्रा, महमूद खान, नासिर खान, भगवत प्रसाद शर्मा, पार्षद महेश शर्मा, पूर्व पार्षद रूप बसंत सैनी, धनपाल लोधा, हुकम सिंह छोकर सहित काफी लोग मौजूद रहे।