अवैध खनन के चलते पहाड़ी उपखण्ड मे फिर हुआ बडा हादसा: विजासना में भरभरा ढही खान दो की मौत
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/भाग पहाड़ी उपखंड के गोपालगढ थाना क्षेत्र के विजासना मे रसूखदारो के दम पर गुरूवार रात्रि को चल रही बंद खान की बगल में अवेध में व्लास्टिंग के दौरान खान भर भरा कर ढह जाने से दो डम्फर एक पोकलीन मशीन दब गई। अवेध खान ढहने के बाद ग्रमीणो बचाव कार्य मे जुट गऐ।उसके बाद भी पोकलीन चालक एक अन्य की मोत हो गई है।पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर शव मोरर्चरी मे रखवा दिऐ है जिनका शुक्रवार अल सुबह सीकरी चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सोप दिए है।जबकि मोके पर डम्फर, पोकलीन मशीन दबे हुए हे।
गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के विजासना में एम.एलनम्बर 68/11 जो इसलाम के नाम है। जो पैनल्टी के चलते बंद पडी थी।इस खान के साथ साथ बंगल में सचिन, जमशेद, फेदी,सब्बीर, सहजू आदि खनन माफियाओ एक का ग्रुप अवेध खनन कर रहा था। जिसमे ब्लास्ंिटग के दौरान खान भर भरा कर गिर गई। जिसमें दो डम्फर एक पोकलीन मशीन सहित करीब आधा दर्जन लोग दब गऐ।कुछ लोगो ने भाग कर जान बचाई।जिससे हडकंप मच गया। जिसमे मुख्य खनन करोबारी मौके से फरार हो गए। सूचना पर आस पास के गा्रमीणो की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
ग्रामीणो का कहना है सूचना पर पहाडी़ प्रशासन घटना स्थल देरी से पहुचा। जो बचाव के राहत कार्य के बजाय 500 मीटर दूरी पर खडा तमाश देखता रहा है। देर रात रैस्कू में पोकलीन चालक सहजाद उर्फ सददाम पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी नहारिका थाना फिरेाजपुर झिरका हरियाणा,अगोन निवासी अजरूदीन पुत्र इसलाम के शवो को निकाल लिया गया। पुलिस ने कब्जे मे लेकर सीकरी मोरर्चरी मे रखवा दिया। शुक्रवार सुबह मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौप दिऐ है
सूचना पर पहाडी के कार्यवाहक एसडीएम दिनेश चंद शर्मा, गोपालगढ़ थाना प्रभारी राजवीरसिह, नगर सीओं रोहित मीणा, कार्यवाहक तहसीलदार रमेशचंद वर्मा, खनिज विभाग के एम.ई रामनिवास मंगल मय टीम के साथ मौके पर पहुचे गए।
क्यो नही रूकता अवैध खनन: क्षेत्र मे अवैध खनन का कारोबार बडे स्तर पर रसूखदारो के दम पर चल रहा है।जो रूकने का नाम नही ले रहा है। घटना के बाद राजनेताओ ,सरकारी मशीनरी के अधिकारियों की सदिग्ध,मिलीभगत की पृष्ट भूमि के कारण मुख्य आरोपी बच निकलते है।
पुलिस अधिकारी बता रहे है गुजर रहे थे डम्फर
सवाल मांगते है जबाब?
- - अवैध खनन लम्बे समय से किस की सहपर कौन खनन माफिओ को बचा रहा है?
- -बडी मात्रा मे अवेध विस्फोटक कौन बेच रहा है?
- -इस खान का पत्थर किस क्रशर पर जा रहा है?
- -इस पत्थर पर रायल्टी कौन बसूल रहा है?
- -राजनेता घडियाली आसू बहाने क्यो पहुचते है?
- -किस किस अधिकारी की साझे मे चल खनन निष्पक्ष जॉच क्यो नही?
रामनिवासी मंगल (एम.ई खनिज विभाग भरतपुर) का कहना है कि - एम.एल नम्बर-68/11 जो इस्लाम के नाम से है जो बंद है उसकी बंगल मं अवेध खनन हो रहा था जानकारी में आया है। एक दिन ब्लास्टिंग से कुछ पत्थर खनन का पडा हुआ था जिससे भरने गऐ दो डम्फर एक पोकलीन खान अचानक ढहने से दब गऐ थे। खनन करने वाले के कुछ नाम सोशलमिडिया पर चल रहे है जॉच की जा रही है-
राजवीर सिह (थाना प्रभारी गोपालगढ़) का कहना है कि- विजासना मे खान ढहने पर दो जनो की मौके गई है। सीकरी चिकित्सालय मे मेडिकल बोर्ड से पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनो को सौपदिए है। -