कठूमर पंचायत समिति की साधारण सभा में बिजली-पानी व सफाई के मुद्दे पर हुई चर्चा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक प्रधान संगम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में बिजली पानी सड़क के मुद्दे छाए रहे। बैठक में उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने चिरंजीवी योजना के पंजीयन में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की अपील की। इसके अलावा सरकारी भवनों एवं आम रास्ते इत्यादि पर साफ सफाई कराने की अपील की। टीटपुरी सरपंच हरवीर द्वारा जल जीवन मिशन के तहत टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली गई। सरपंच शेर सिंह मीणा द्वारा कस्बे में पाइप लाइन डलवाने के संदर्भ में पीएचईडी विभाग को अवगत कराया। जनप्रतिनिधि द्वारा महिला एवं बाल विकास के तहत पोषाहार वितरण में पारदर्शिता का मुद्दा उठाया।जिस पर पोषाहार के वितरण में पारदर्शिता के बारे में प्रधान संगम चौधरी ने दिशा निर्देश प्रदान किए। 21 अक्टूबर को दिव्यांगजन शिविर में सहायक उपकरण वितरित करने हेतु शिविर का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया जाएगा जनप्रतिनिधियों से दिवायांगजनों को शिविर स्थल तक पहुंचने की अपील विकास अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने की। जोरमल सरपंच द्वारा सोशल ऑडिट के बारे में चर्चा की। बैठक में उपप्रधान विश्वेंद चौधरी,अति विकास अधिकारी योगेश टांक, कैलाश जाटव, सरपंच गुड्डू शर्मा,मानसिंह सरपंच, रमेश चंद,डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह,समुंद्र सिंह,जयप्रकाश दीक्षित,मनोज भारद्वाज,हितेश गोयल, रिमांशू शर्मा,हरीश झा,देवकरण सहित अनेकों जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।