पार्षदों ने प्रधान पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: कार्यवाही करने के लिए विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर पंचायत समिति प्रधान और क्षेत्र के सरपंचों के बीच भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए बनी एकजुटता को देख पंचायत समिति के सदस्यों में आक्रोश भड़क गया। इसके चलते पंचायत समिति सदस्यों ने उपप्रधान करिश्मा इंदौलिया और पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष रोहिताश मीणा के नेतृत्व में विकास अधिकारी मोहनलाल मुद् गल को ज्ञापन सौंपकर प्रधान और सरपंचों द्वारा मिलीभगत कर निर्माण कार्यो में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग करते हुए नाराजगी जाहिर कर निर्माण कार्यों में पंचायत समिति सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की ।विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर नाराजगी जताने वालों में उप प्रधान करिश्मा इंदौलिया के अलावा पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष रोहिताश मीणा, गोविंद गाजीपुर ,सुमन सैनी, जल्लो मैनापुरा,सरुपी गुर्जर , प्रेमलता सैनी, राम सिंह, दिनेश सिंह, आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भुसावर पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से एक दिन पूर्व निर्माण कार्यों में विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज़ सरपंचो द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव के समक्ष एकजुटता के साथ दिखाई गई नाराजगी पर मंत्री भजन लाल जाटव द्वारा सरपंचो को दिया गया जवाब कि निर्माण कार्यों में क्वालिटी और क्वांटिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ना ही किसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार बर्दाश्त किया जाएगा