पशुक्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित
भरतपुर, जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में पशुक्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिला कलक्टर ने अपाहित पशुओं को इनडोर करने के लिये बहुउद्वेश्य पशु चिकित्सालय व्यवस्था के लिये इनडोर वार्ड बनाने को लेकर एवं रोडेन्टस को पकडने हेतु उपयोग में लिये जाने वाले ग्लू ट्रैप्स के आयात, निर्यात, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने घायल व अपाहिज, आवारा पशुओं की सहायता व देखभाल के लिये विशेष कार्ययोजना बनाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन एवं सचिव जिला पशु क्रूरता निवारण समिति डॉ नागेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।