गोकशी के लिए ले जाए जा रहे हैं 16 गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त
भरतपुर, राजस्थान
डीग -(10 सितंबर) पुलिस ने गुरुवार को माढेरा पुलिस चौकी पर गोवंश से भरी एक आईसर गाड़ी को पकड़ कर उसमें गोकशी के लिए ले जाए जारहे 16 गोवंश को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है जबकि गाड़ी में सवार गौ तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे ।
थाना प्रभारी गणपत राम के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुवार की तड़के कुम्हेर की ओर से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गौ वंश से भरी एक गाड़ी आ रही है इस पर चौकी प्रभारी रणधीर सिंह द्वारा सड़क पर बैरिकेट लगाकर नाकाबंदी की गई तो गुरुवार की तड़के करीब सवा 4 बजे को कुम्हेर की ओर से आई एक आईसर गाड़ी चौकी से 100 मीटर पहले रुक गई जब तक पुलिस गाड़ी तक पहुंची गाड़ी में सवार गो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर झाड़ियों में भाग निकले। पुलिस ने गाड़ी का त्रिपाल हटा कर देखा तो उसमें 16 गोवंश निर्दयता पूर्वक रस्सियों से बधा हुआ भरा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को जप्त कर उससे 11 गाय, एक बछड़ा, दो बछिया ,एक साड को मुक्त करा कर जरखोर गौशाला भिजवाया है ।जबकि एक सांड मृत मिला ।
- संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट