बालिका विद्यालय वैर में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों ने 51 सैट स्टूल टेबल दानस्वरूप किए भेंट

Feb 21, 2024 - 17:47
Feb 21, 2024 - 18:23
 0
बालिका विद्यालय वैर में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों ने 51 सैट स्टूल टेबल दानस्वरूप किए भेंट

वैर- भरतपुर .....राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों ने 51 सैट स्टूल टेबल विद्यालय में दानस्वरूप भेंट किए। विद्यालय में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था और बोर्ड परीक्षा सेन्टर हेतु अपेक्षित स्टूल टेबल (फर्नीचर) उपलब्ध नहीं है।स्थानीय विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा का सेन्टर रहता है लेकिन विद्यालय में आवंटित परीक्षार्थियों की तुलना में फर्नीचर कम है । फर्नीचर की कमी के चलते प्रतिवर्ष अन्य विद्यालयों से स्टूल टेबल (फर्नीचर) मंगवाना पड़ता है।स्टूल टेबल की कमी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शिक्षक सत्यप्रकाश शर्मा (वरिष्ठ अध्यापक), सत्यनारायण शर्मा (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), धर्मसिंह मीना (सहायक कर्मचारी) द्वारा 10-10 सेट स्टूल टेबल उपलब्ध करवाए गए हैं और साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने मिलकर 21 सेट स्टूल टेबल विद्यार्थी हित में भेंट किए हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता मीना द्वारा सभी दानदाता शिक्षकों/कर्मचारियों का आभार जताया, साथ ही बोर्ड परीक्षा हेतु अपेक्षित फर्नीचर उपलब्ध हो जाने पर खुशी जाहिर की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow