खाद व्यापारी पर हमले की घटना के बाद कामां मे तनाव के चलते बाजार बंद धरना जारी: देर शाम हुई रजामंदी
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामा कस्बे के अंबेडकर सर्किल के समीप एक खाद बीज की दुकान पर ग्राहक और मकान मालिक में किसी सामान को लेकर झगड़ा हो गया था झगड़े के बाद मौके पर पहुंचे समुदाय विशेष के एक पक्ष के सैकड़ों लोगों ने दुकान मालिक के घर दुकान पर हमला बोल दिया करीब एक घंटे तक समुदाय विशेष के हमलावरों ने जमकर तांडव मचाया एक घंटे तक जमकर पथराव किया घटना के दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस एक घंटे की देरी से पहुंची थी जबकि घटनास्थल पर कामां थाना से महज पॉच सौ मीटर व डीएसपी निवास से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है घटना के बाद में भाजपा नेता जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में पीड़ित परिवार व कस्बा वासियों ने घटनास्थल पर ही धरना देकर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी,कामां सीओ प्रदीप यादव का ट्रांसफर व घटना की जांच कामा सर्किल के बाहर के किसी निष्पक्ष अधिकारी से कराए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया वहीं दूसरी और घटना व पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ कामा कस्बे के बाजार बंद रखे गए हैं घटना के विरोध में कामा कस्बे के बाजार पूरी तरह से बंद रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह स्वयं गस्त कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं वही रात पर धरना चलने के बाद शुक्रवार सुबह सांसद रंजीता कोली धरना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात कर घटना की निंदा करते हुए न्याय दिलाने की दिलाने का आश्वासन दिया सांसद ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी से कराने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की| धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रंजीता कोली ने कहा कि कामा में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ऐसा लग रहा है कि जैसे कामां राजस्थान का हिस्सा ही नहीं है कानून व्यवस्था चौपट है पुलिस राजनैतिक संरक्षण में काम कर रही है
चोर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं ठगी ओएलएक्स लूटपाट की घटनाएं आम बात है जिन पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है कामा क्षेत्र में अराजकता का माहौल है सांसद रंजीता कोली ने पुलिस की कार्यशैली चिंता जताई और कहा कि पुलिस को अपनी कार्यशैली में सुधार करना चाहिए वहीं पथराव व हमले की घटना के बाद से ही कामां कस्बे में तनाव बना हुआ है| पीड़ित पक्ष द्वारा गुरूवार को ही कामां थाने में हमलावरों द्वारा ₹2लाख रूपये , करीब ₹10लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण दुकान की गले की बिक्री के ₹70हजार रूपये लूट कर ले जाने का मामला अकबर जाहिल अनवर पुत्र बशीर, शौकत पुत्र बुद्धी, तारिक पुत्र हाजी सुलेमान, अरशद पुत्र व लियाकत पुत्र नासिर,सैकुल पुत्र आस मोहम्मद, मुल्ला पुत्र हारून, जुबेर ,मुस्तफा पुत्र नासिर, मंडल पुत्र शौकत व दो अज्ञात लोगो के खिलाफ कामां थाने मे दर्ज कराया गया था घटना में घायल हुए लोगों में से देवेंद्र व ईंदर सिंह की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हे भरतपुर रैफर कर दिया गया था|
- क्या है घटनाक्रम से जुड़ा पूरा मामला-
गांव टायरा निवासी एक व्यक्ति अकबर मेव अंबेडकर सर्किल के समीप स्थित किसान खाद बीज भंडार आया था जहां आपसी लेनदेन को लेकर दुकानदार और ग्राहक में कुछ कहा सुनी हो गई जिस पर ग्राहक दुकानदार को गालियां देने लगा मामला शांत होने पर ग्राहक दुकानदार से अपने पैसे लेकर वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद ग्राहक ने फोन कर अपने गॉव से सैंकडों लोगो को बुला लिया था और दुकानदार व उसके मकान पर हमला बोल दिया एक घंटे तक हमलावरों ने जमकर पथराव कर लाठियां भांजी थी| घटनास्थल पर समुदाय विशेष के सैंकड़ों हमलावरों ने करीब एक घंटे तक जमकर तांडव मचाया था पथराव में खाद विक्रेता के परिजनों को चोटे आई थी और पथराव से मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था घटना की सूचना मिलने पर कामा डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों को खदेड़ दिया था और मौके व कामां कस्बे मे एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था वहीं दूसरी ओर घटना के बाद कामां पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ और पुलिस के राजनीतिक संरक्षण व दबाव में काम करने को लेकर आक्रोशित पीड़ित परिवार जनों ने भाजपा नेता जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में घटनास्थल पर ही धरना दिया| घरने मे पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल, पूर्व विधायक शमशुल हसन व व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा, किसान नेता नेम सिंह फौजदार सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष निहाल मीणा सहित सैकड़ों लोग भी धरने में शामिल होकर घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है| वहीं दूसरी ओर सांय 6:00 बजे समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था हमलावर व पीड़ित पक्ष के लोगों के बीच राजीनामा को लेकर पंचायत जारी थी|
★★★ Latest Update 9:30Pm ★★★
◆ धरना स्थल पर पहुंचे हमलावर पक्ष के मौजूदा लोग, डेढ़ घंटे चली पंचायत में माफीनामा के बाद हुआ राजीनामा ।
◆ हमलावर पक्ष द्वारा तोड़े गए मकान की करवाई जाएगी मरम्मत, पीड़ित पक्ष के नुकसान की करवाई जाएगी भरपाई।
◆ मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे के लिए दिलवाऐ गए 51-51-51हजार रुपये, राजनामा के लिए हुई पंचायत में किसी राजनेता का नहीं है हस्तक्षेप।
◆ हमलावर पक्ष, पीड़ित व पंचायती लोगों की आपसी सहमति के बाद हुआ राजीनामा, सरपंचों व जनप्रतिनिधियों को रखा गया राजीनामा की पंचायत से दूर।