खाद विक्रेता पर पथराव का मामला: कामा पूर्णरुप से रहा बंद निकाला जुलूस
धरना स्थल पर पहुंची भरतपुर सांसद रंजीता कोली पुलिस प्रशासन को उचित कार्यवाही करने के दिए निर्देश। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त हो कार्यवाही। राज्यमंत्री व विधायक जाहिदा खान के लगाए मुर्दाबाद के नारे
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) आज कामा क्षेत्र में हालात बेहद तनावपूर्ण बने रहे, कामां में कॉंग्रेस विधायक जाहिदा खान के लगाए जा रहे हैं मुर्दाबाद के नारे पीड़ित परिवार द्वारा किया जा रहा है कल से ही धरना प्रदर्शन, कस्बे के मुख्य बाजार से होकर कोसी चौराहा ,लाल दरवाजे तक निकाला जा रहा है नारेबाज लगाते हुए जुलूस।
कस्बे में चप्पे-चप्पे पर तैनात है भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात। कामा कस्बे के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त साथ ही घटना की जानकारी मिलने पर जनप्रतिनिधियों व नेताओ का घटना स्थल पर पहुंचना हुआ शुरू पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम ,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष निहाल सिंह मीणा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा पूर्व प्रधान रविंद्र जैन पूर्व विधायक शमशुल हसन के साथ भारी तादाद में है कस्बे के लोग बैग जनप्रतिनिधि मौजूद।
भरतपुर सांसद रंजीता कोली पहुंची धरना स्थल पर धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जाना हाल प्रशासन के अधिकारियों को दिए हमलावरों के गिरफ्तारी करने के आदेश साथ ही धरना स्थल पर बैठे लोगों से की शांति व्यवस्था बनाने की अपील।। कामा डीएसपी प्रदीप यादव की कार्यशैली को लेकर कस्बे के लोग हैं काफी दिनों से नाराज साथ ही कामा डीएसपी प्रदीप यादव लगे हुए हैं हमलावरों को बचाने व मामले को निपटाने में।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामा कस्बे के अंबेडकर सर्किल के समीप एक खाद बीज की दुकान पर ग्राहक और मकान मालिक में किसी सामान को लेकर कल झगड़ा हो गया झगड़े के बाद मौके पर पहुंचे एक पक्ष के सैकड़ों लोगों ने दुकान मालिक के घर दुकान पर हमला बोल दिया करीब एक घंटे तक समुदाय विशेष के हमलावरों ने जमकर तांडव मचाया एक घंटे तक जमकर पथराव किया घटना के दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई लेकिन पुलिस एक घंटे की देरी से पहुंची जबकि घटनास्थल पर कामां थाना से महज पॉच सौ मीटर व डीएसपी निवास से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है पथराव में दुकान मकान मालिक की महिलाओं को चोटें आई हैं कई लोग घायल हुए हैं घटना के बाद कामा कस्बे में तनाव व्याप्त है| आज शुक्रवार को कामा बाजार बंद की घोषणा की गई है इसके अलावा 27 फरवरी को घटना के विरोध में महापंचायत के आयोजन का भी आह्वान किया गया|
पीड़ित खाद विक्रेता से मिली जानकारी के अनुसार गांव टायरा निवासी एक व्यक्ति अंबेडकर सर्किल के समीप स्थित किसान खाद बीज भंडार पर सामान लेने के लिए आया सामान की रेट को लेकर दुकानदार और ग्राहक में कुछ कहा सुनी हो गई जिस पर ग्राहक दुकानदार को गालियां देने लगा मामला शांत होने पर ग्राहक दुकानदार से अपने पैसे वापस लेकर वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद ग्राहक ने फोन कर अपने गॉव से सैंकडों लोगो को बुला लिया और दुकानदार व उसके मकान पर हमला बोल दिया एक घंटे तक हमलावरों ने जमकर पथराव किया और लाठियां भांजी| घटनास्थल पर समुदाय विशेष के सैंकड़ों हमलावरों ने करीब एक घंटे तक जमकर तांडव मचाया पथराव में खाद विक्रेता के परिजनों को चोटे आई हैं और पथराव से मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो वही पथराव मारपीट की पूरी घटना खाद विक्रेता की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को जप्त कर थाने ले गई और तहकीकात कर हमलावरों की पहचान कर रही है वहीं दूसरी ओर घटना के बाद कामां पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ और पुलिस पुलिस के राजनीतिक संरक्षण मे दबाव में काम करने को लेकर आक्रोशित पीड़ित परिवार जनों ने भाजपा नेता जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में घटनास्थल पर ही धरना शुरू कर दिया घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल व व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और धरने में शामिल होकर घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे|वह घटनास्थल पर बैठे नेताओं और परिवार जनों ने कामां पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ व घटना के खिलाफ कल शुक्रवार को कामा बाजार बंद रखने का ऐलान किया है वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध में घटनास्थल पर ही 27 फरवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए टीमों का गठन कर गांव गांव में महापंचायत का प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है वहीं दूसरी और बाजार बंद व 27 फरवरी को महापंचायत की घोषणा के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और आरोपियो की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है| उक्त घटना पर समाचार लिखे जाने तक कामा थाना पुलिस ने किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया है।