हलैना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रूपकिशोर उर्फ रूपी को अवैध देशी कट्टा मय कारतूस व बिना नम्बरी बाईक किया गिरफ्तार
भरतपुर (राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह आईपीएस द्वारा अवैध हथियारों की कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ भरतपुर राजेंद्र वर्मा आरपीएस व वृताधिकारी निहाल सिंह आरपीएस वृत भुसावर के सुपर विजन में थाना धिकारी योगेंद्र सिंह उप निरीक्षक थाना हलैना मय जाप्ता द्वारा दिनांक 08.1 2023 को दौराने नाकाबंदी आरोपी रूपकिशोर उर्फ रूपसिंह उर्फ रूपी पुत्र शिब्बल जाति जाट उम्र 42 साल निवासी वांसी जीवद थाना वैर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मैं एक जिंदा कारतूस 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को जप्त कर थाना हलैना पर प्रकरण संख्या 07/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया ।आरोपी थाना वैर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।जिसके विरुद्ध अलग-अलग जिलों में चोरी के एक दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी रूपकिशोर उर्फ रूपसिंह उर्फ रूपी से गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है। जिससे चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है