नायब तहसीलदार का पद पिछले 6 माह से रिक्त होने उप तहसील जनूथर के लोग परेशान
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग (11 नबम्बर) डीग उप खंड के उप तहसील मुख्यालय जनूथर में पिछले करीब छः माह से नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने से आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अप्रैल माह में नायब तहसीलदार का यहां से रिटायरमेंट हो जाने के बाद से यहां नायब तहसीलदार का पद खाली है। भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता द्वारा जिला कलेक्टर को भेजें ज्ञापन में कहा गया है कि नायब तहसीलदार नहीं होने से यहां पर हल्का पटवारी जनूथर भी नहीं आता है। पटवारी के नहीं आने से बेरोजगार छात्र, छात्राओ को जाति निवास, ई डब्ल्यू एस बनवाने के लिए पटवारी के हस्ताक्षर कराने के लिए जनूथर से डीग जाना पड़ता है। वहां पर भी पटवारी नहीं मिलता है। फोन करते है तो वह फोन भी नही उठाता न है। कई बार जिला प्रशासन को इस बाबत पूर्व में भी पत्र भेजे परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के अन्दर उपतहसील कार्यालय जनूथर में हल्का पटवारी जनूथर की उपस्थिति सुरक्षित नहीं की गई । तो दो दिन बाद में आन्दोलन किया जायेगा।