दुकानों के आगे से अस्थाई अतिक्रमण हटाने और प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न करने को लेकर एसडीएम ने की व्यापारियों से चर्चा
भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन
डीग -(11 नवंबर) डीग कस्बे की टाउन चौकी में उपखण्ड अधिकारी हेमन्त कुमार की अध्यक्षता में कस्बे के विभिन्न व्यापार संघो के पदधिकासरियो की बैठक आयोजित की गई जिसमें कस्बे के बाजारों से अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाने, प्लास्टिक कैरी बैगों को उपयोग पूरी तरह बंद करने , पटाखों की बिक्री ओर उपयोग पर रोक को देखते हुए पटाखों का उपयोग नही करने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइंस की पालना सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने व्यापारियों से अपनी दुकानों के आगे सामान रख कर ओर तखत लगाकर अतिक्रमण नहीं करने तथा प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर जूट या कपड़े के थैलों का उपयोग करने तथा मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में समझाईश की। त्यौहारी सीजन को लेकर भीड़ को देखते हुए उन्होंने थाना प्रभारी हवा सिंह को प्रातः 10 बजे से साय5 बजे तक कस्बे के बाजार में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगाने के निर्देश दिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने व्यापारियों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइंस की पालना स्वयं करने और दुकान पर आने वाले ग्राहकों से कराने का आव्हान किया ।व्यापारियों ने आम लोगों बाहर से गांव से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए लक्ष्मण मंदिर के पास सुलभ कांप्लेक्स बनवाए जाने की मांग रखी जिस पर एसडीएम हेमंत कुमार ने पुराने नगरपालिका कार्यालय के पास मौजूद पेशाब घर का निरीक्षण किया तथा अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा को उसकी नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम हेमंत कुमार ने अधिकारियों के साथ लक्ष्मण मंदिर के पास दुकानों पर जाकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद करते हुए अधिशाषी अधिकारी शर्मा को ऐसे दुकानदारों का सामान ट्रैक्टर ट्राली में भरवा कर पालिका कार्यालय पहुंचाने के निर्देश दिए ।बैठक में नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा व एसएचओ हवा सिंह सहित टाऊन चौकी प्रभारी अजय यादव मौजूद थे ।