उपखंण्ड भुसावर के ग्राम घाटरी में निकाली भव्य कलश यात्रा:कथा का शुभारंभ आज
वैर, भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम घाटरी में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा में ग्राम घाटरी सहित दो दर्जन से अधिक गांव की हजारों की संख्या में महिला शामिल हुई और सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत भजन गाती हुई तथा देवी देवताओं के जयकारे लगाती हुई चल रही थी। सभी महिलाओं ने एक ही रंग के वस्त्र धारण कर रखे थे। महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में पुरुष व बच्चे भी शामिल थे जो हाथों में पताका लिए हुए नाचते गाते हुए चल रहे थे।
गांव के लोगों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा में कथा के आयोजक एवं परीक्षित मुकेश शर्मा व श्रीमती अंजना देवी सहित सोहनलाल शर्मा, गोविंद शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा, मिथिलेश शर्मा तथा भाजपा नेता समय सिंह जाटव आदि भी शामिल थे।
कार्यक्रम के आयोजक मुकेश शर्मा ठेकेदार ने बताया कि 22 अगस्त से 28 अगस्त तक कथा का आयोजन होगा। कथावाचक देवी चित्रलेखा होगी। 22 अगस्त को महात्म, 23 को भागवन के 24 अवतार एवं व्यास नारद संवाद, 24 को ध्रुव चरित्र, पहलाद कथा, 25 को समुद्र मंथन, बामन अवतार ,भगवान राम एवं कृष्ण जन्म, नंदोत्सव, 26 को कृष्ण लीला एवं गोवर्धन पूजन, 27 को महारास, रुकमणी विवाह तथा रात्रि को खाटू श्याम जागरण, 28 को सुदामा चरित्र तथा 29 को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा। उन्होंने बताया भागवत कथा 22 से 28 अगस्त प्रतिदिन दोपहर 2बजे से 5बजे तक आयोजित होगी।