विधानसभा वैर में चुनाव लड़ने वाले ग्यारह प्रत्याशीयों में से चार प्रत्याशियो ने अपने नामांकन फार्म लिए वापिस
चुनाव मैदान में अब सात प्रत्याशी अजमा रहे है अपना भाग्य
दो निर्दलीय सहित सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में टाल ठोकर जन संपर्क कर रहे है
वैर विधान सभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के बाद निर्वाचन विभाग की ओर से विधान सभा का चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित कुमार मीणा ने बताया की वैर विधान सभा चुनाव लडने के लिए बीजेपी , कांग्रेस आर एल पी, आम आदमी पार्टी ,बसपा के अलावा निर्दलीय सहित ग्यारह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय वैर में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सामने जमा कराए ।
नामांकन वापसी के बाद चार जनों ने अपने नामांकन फार्म वापिस ले लिए है ।अब वैर विधान सभा चुनाव 2023 में सात प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव चिन्ह दिए जाने के बाद राष्ट्रीय दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से जन संम्पर्क सघन रूप से ढोल नगाड़ों से किया जा रहा है ।
मतदाताओं को मनु मनहार मानने में लगे हुए है कोई प्रत्याशी मतदाता के पैर छू रहा है तो किसी के गले लगा कर वोट देने की अपील कर रहे है वैर विधायक की कुर्सी को पाने के लिए प्रत्याशी जी जान से जन संपर्क कर रात दिन गली मोहल्ले में जा कर मतदाताओं से वोट देने की बात कह रहे है ।
वैर में एससी की सुरक्षित हॉट सीट पर किस प्रत्याशी के गले में मतदाता विजय माला पहनाते है यह अब 25नवंबर को होने जा रहे विधान सभा चुनाव होने के उपरान्त मतदान परिणाम के बाद ही पता चलेगा भावी विधायक की कुर्सी पर बैठने का सपना सजोए हुए है वैर विधान सभा चुनाव में बीजेपी से बहादुर सिंह कोली कांग्रेस से भजन लाल जाटव, आम आदमी पार्टी से चरणदास जाटव, बसपा से चिरमोली राम , आर एल पी से पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार जाटव है ।जबकि दो प्रत्याशी निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे जिनमे एक महिला प्रत्याशी कोमल महावर है और जीतू कोली चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे है।