पुलिस दल पर फायरिंग करने एवं फेसबुक और ऑएलएक्स के माध्यम से ठगी करने वाली मेवात गैंग के 7 संगठित शातिर बदमाश गिरफ्तार

03 लाख 29 हजार 500 रूपये नगद बरामद07 ट्रेक्टर, एक सैल्टोस कार, एक ब्रेजा कार, एक बॉलेरो गाडी एवं तीन मोटरसाईकिलें को किया जप्त । एक लैपटॉप एचपी कम्पनी,07 एंड्रॉइड मोबाईल फोन43 बैंक पासबुक,12 एटीएम कार्ड, 04 बैंक चैकबुक बरामद । जुरहरा मे ठगो को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग ओर पथराव ,7 जवान घायल,3 वाहन क्षतिग्रस्त

Dec 1, 2020 - 13:00
 0
पुलिस दल पर फायरिंग करने एवं फेसबुक और ऑएलएक्स के माध्यम से ठगी करने वाली मेवात गैंग के  7 संगठित शातिर बदमाश गिरफ्तार

कामां /भरतपुर / रेखब चंद शर्मा

 -जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर डॉअमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों की रोकथाम एवं संगठित गैंग बनाकर वारदात कारित करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान जिसमें संदिग्ध बदमाशो एवं अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश पर भरतपुर जिले के मेवात इलाके में संगठित गैंग बनाकर ऑएलएक्स/अन्य सोल साईट के माध्यम से दे के विभिन्न प्रान्तो के लोगों से ठगी की गम्भीर वारदातें मेवात इलाके की संगठित गैंगो द्वारा की जा रही है इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने कर मेवात गैंग के 07 संगठित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। और मौके से 03 लाख 29 हजार 500 रूपये नगद ,07 ट्रेक्टर, एक सैल्टोस कार, एक ब्रीजा कार, एक बॉलेरो गाडी एवं तीन मोटरसाईकिल,एक लैपटॉप एचपी कम्पनी, 07 एंड्रॉइड मोबाईल फोन, 43 बैंक पासबुक, 12 एटीएम कार्ड, 04 बैंक चैकबुक बरामद

एसपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि विशेष टीम ने तकनीकि अनुसंधान एवं मुखबिर खास से सूचना प्राप्त कर फेसबुक ओएलएक्स एवं सोलर साईटों के माध्यम से ठगी करने वाली गैंग को चिन्हित किया गया, इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के जिला प्रकासम पुलिस प्रशिक्षु आईपीएस कामा थाना अधिकारी कामां सुमित मेहरडा आईपीएसके नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा जुरहरा थाना के गांव नगला कुन्दन के संगठित गैंग के बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी गई तो अचानक से पुलिस जाप्ता को देखकर आन्ध्रा प्रदे पुलिस के वांछित मुलजिमान अपने घरों से भागने लगे जिनको पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकड लिया गया तथा सरकारी वाहनों में बिठाने के लिए लेकर आने लगे तो इतने में ही संगठित होकर करीब 60-70 पुरूष एवं महिलायें हाथों में लाठी-डण्डा, ईट-पत्थर एवं अवैध हथियार लेकर आये जिन्होने पुलिस पर हमला कर दिया बदमाशो द्वारा पुलिस जाप्ता पर जान से मारने की नीयत से अन्धाधुन्ध कई राउण्ड फायर किये जिनसे पुलिस जाप्ता ने अपनी सूझबूझ से काम करते हुये अपना बचाव किया एवं आन्ध्र प्रदेश पुलिस के वांछित मुलजिमानों को पुलिस से छुडा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा इस संगठित गैंग के सात बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है एवं पुलिस पर हमला करने वाले अन्य लोग फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। पुलिस जाप्ता ने आत्मरक्षार्थ गैस गन एवं पम्प एकन गन से फायर किये गये जिससे भीड तितर बितर हो गयी। पुलिस जाप्ता पर हुये इस हमले से कई पुलिसकर्मियों के चोटें भी आयी है एवं पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुये हैं। जिसके संदर्भ में पुलिस थाना जुरहरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार किये गये संगठित गैंग के बदमाश:-

अजरूद्वीन पुत्र सत्तार उम्र 21 साल जाति मेव निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर

हस्सन पुत्र समय मौहम्मद जाति मेव उम्र 42 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर

अति मौहम्मद पुत्र फजरू जाति मेव उम्र 48 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर

अख्तर खान पुत्र शेर खॉं जाति मेव उम्र 38 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर

सद्दाम पुत्र रहमान जाति मेव उम्र 27 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर

सोयब पुत्र जमोद जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर

सद्दाम पुत्र समसू जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर

गैंग द्वारा विभिन्न राज्यों के भोले -भाले लोगो के साथ की गई वारदातें:---

आन्ध्र प्रदेश, 2 महाराष्ट्र, 3.पश्चिम बंगाल 4. आसाम, 5 उत्तर प्रदेश, 6 मध्यप्रदेश, 7 हरियाणा, 8 पंजाब, 9 राजस्थान, 10 दिल्ली आदि प्रान्तो के लोगो के साथ बदमाशो ने अपनी पूछताछ पर ठगी की अनेको वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................