जिला जाटव महासभा समिति की कार्यकरिणी भंग, 27 फरवरी को नई कार्यकारिणी का होगा गठन
जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार पार्षद को हटाया
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ श्याम सुंदर वर्मन) जिला जाटव महासभा समिति की जनरल मीटिंग अम्बेडकर भवन सोगरिया मौहल्ला पर मोतीलाल खरेरा पूर्व विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें अभिजीत कुमार मेयर नगर निगम भरतपुर, नत्थी सिंह से.नि. अति. पुलिस अधीक्षक, प्रेमसिंह आर्य से.नि. प्राचार्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुये । मीटिंग में जाटव महासभा समिति के संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श हुआ तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार पप्पू पार्षद द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी तथा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों की सही पालना न करने पर समाज ने नाराजगी व्यक्त की। समाज पर हुये अत्याचारों को प्रशासन के समक्ष मजबूती के साथ नेतृत्व न करने पर एवं लापरवाही बरतने के उनके कृत्य की जनरल मीटिंग में उपस्थित जन समूह ने घोर विरोध किया जिसे उन्होंने विचार विमर्श स्वीकार भी किया कि मैं संगठन में कम समय दे सका। भारी शोरशराबा एवं आरोप प्रत्यारोप के बीच सर्वसम्मिति से मुकेश कुमार पप्पू पार्षद को जिला जाटव महासभा समिति के अध्यक्ष पद से पद मुक्त कर कार्यकारिणी को भंग किया गया । संगठन के नेतृत्व के लिये अगली मीटिंग 27 फरवरी रविवार को अम्बेडकर भवन पटपरा मौहल्ला पर आयोजित की जावेगी मीटिंग में राजकुमार पप्पा, मोतीसिंह पार्षद, नत्थीसिंह , मुकेश कुमार पप्पू, अभिजीत कुमार , श्यामसुंदर वर्मन , प्रेमसिंह प्राचार्य, मोतीलाल खरेरा, मदनलाल मुंशी , दिनेश आटिया, जग्गो उर्फ जगराम, फूलसिंह पूर्व पार्षद , पुष्कर, प्रहलाद एडवोकेट, महेश जाटव बराखुर , लाखनसिंह , हेमन्त भरतपुरी, निरंजनसिंह जघीना, मानसिंह से. नि. थानेदार , मोहन सिंह सरपंच, धर्मेन्द्र, किशनपाल, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच, राजेन्द्र सोना , गजेन्द्र सिंह, लक्ष्मण कैन , अमरसिंह बबलू , रामवीर जाटौलिया, रवि, भूपेश पिप्पल, सतीश पिल्लई, दीन दयाल पार्षद, नरेश जाटव, सोहनसिंह,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । जनरल मीटिंग में जाटव समाज के प्रबुद्धजीवियों ने सैंकड़ों की तादाद में भाग लिया ।