आरएसएस अंबेडकर ने किया सामाजिक जागृति एवं चेतना मीटिंग का आयोजन, पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर मनाई खुशियां
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ श्याम सुंदर वर्मन) राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक वैर की मेजबानी में गांव सहजादपुरा में सामाजिक जागृति एवं चेतना की मीटिंग रखी गई जिसकी अध्यक्षता श्री हेमंत कुमार प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि शिवचरण मधुकर मुकेश पिप्पल रहे। उक्त मीटिंग में विभिन्न बिंदुओं जैसे अंधविश्वास, शिक्षा, सामाजिक जागृति राजनीतिक जागृति बाल विवाह, शराबबंदी व सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया एवं इसी के साथ 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की घोषणा करने पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई व जननायक अशोक गहलोत को आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी जिला महामंत्री महेंद्र सिंह बाबैन, ब्लॉक महामंत्री मनोज कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष योगेश कुमार ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह सागर, ब्लॉक प्रवक्ता गिरधारी लाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष हुकम सिंह व सुरेश सिंगरावली, ब्लॉक संरक्षक रामबैरवा व वीर सिंह सलेमपुर कला, प्रचार मंत्री रामसिंह मौर्य, जिला उपाध्यक्ष महाराज सिंह हाथौड़ी, ऊदल सिंह कैरौ, रूपेंद्र, अशोक खेड़ला, मोहन सिंह, सुबह सिंह,आदि सैकड़ों लोगों के साथ साथ सहजादपुरा के वृद्ध युवा बच्चे व माता बहिनों उपस्थित रहीं। मीडिया प्रभारी लाल चंद तेनगूरिया ने राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक वैर के संयुक्त तत्वावधान में 3 अप्रैल 2022 को वैर में सामूहिक विवाह सम्मेलन रखने का प्रस्ताव रखा गया जिसे शिक्षक संघ अंबेडकर के सभी पदाधिकारीयों के द्वारा पारित किया गया। शिक्षक संघ अंबेडकर सहजादपुरा वासियो विशेष कर वदन सिंह को आभार व्यक्त करता है कि आप ने इस प्रकार का आयोजन अपने गांव में रखा।