गांव की आबादी में घुसा 16 फीट लंबा अजगर: ग्रामीणों में बना भय का माहौल
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना थाना इलाके के गांव नगला वर्धा में आबादी क्षेत्र में शनिवार रात विशालकाय अजगर सांप मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। अजगर ने एक कुत्ते का शिकार भी कर लिया। भयभीत हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर लाखन सिंह और अन्य कर्मचारियों को दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद टीम ने अजगर सांप को दूर घने जंगलों में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मौके पर अजगर के रेस्क्यू को देखने के लिए काफी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग के फॉरेस्टर रमेश चंद्र ने बताया कि अजगर सांप करीब 16 फीट लंबा और करीब 100 किलो वजनी था।
ग्रामीणों ने बताया की पिछले तीन दिनों से गांव के रास्ते में घरों के आसपास एक विशालकाय अजगर सांप दिखाई दे रहा था। अजगर ने शनिवार शाम एक कुत्ते का भी शिकार कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। शनिवार रात ग्रामीणों को अजगर झाड़ियों में छुपा दिखा। जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को दी।जिसके बाद अजगर को पकड़कर वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में सुरक्षित छोड़ा है। इस दौरान वन विभाग की टीम में वनपाल रमेश सैनी, जदवीर फौजी, वकील सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।