हैलोवीन पार्टी में मची भगदड़ से 151 जिंदगी हो गई खत्म: मौत का ये वीडियो हो रहा वायरल
पार्टी और प्रोग्राम में लोग खुशी के माहौल पर एक दूसरे की खुशी में शामिल होते हैं लेकिन दक्षिणी कोरिया का वीडियो वायरल हो रहा है राजधानी सियोल के इटावन मे आयोजित हो रहे हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान जहां लोग खुशी से पार्टी में शामिल थे
बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल अधिकतर लोगों ने कोरोनावायरस एसे मास्क लगा रखे थे और हेलोवीन की ड्रेस पहन रखी थी मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे भीड़ अनियंत्रित होती गई
दक्षिण कोरिया का वीडियो देखिए
हैलोवीन पार्टी के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 120 से ज्यादा घायल
पलभर में देखते-देखते खुशियाँ मातम में बदल गईं pic.twitter.com/9TOMWo1QzA — Nigar Parveen (@NigarNawab) October 29, 2022
लोगों का उत्साह जश्न को लेकर चरम पर था घटना शनिवार की बताई जा रही है जहां लगभग रात 10:15 एक साथ लगभग 50 से अधिक लोगों को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद लोग एकत्रित हो गए और वहां से निकलने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई, गलियां सकड़ी होने के कारण लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे और इस हादसे में लगभग 151 लोगों के मारे जाने की खबर मिली जिनमें ज्यादातर युवा और व्य्षक शामिल हैं घटना के बाद से ही राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है
मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से सटी एक इमारत में ही अस्थाई मुर्दाघर बनाया गया है जहां करीब 50 से अधिक समय को रखा गया है घायलों को स्ट्रक्चर के माध्यम से उपचार के लिए ले जाया गया हादसे में जान गंवाने व गवानी वालों की पहचान के बाद उन्हें यहां से ले जाया गया है बताया गया है कि हादसे में करीब 350 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं मरने वाले लोगों में 97 महिलाएं और 54 पुरुष हैं