उन्नत किस्म के बेर के पौधों का कराया रोपण, किसानों को मिलेगा लाभ
भरतपुर,राजस्थान
रूपवास (12 सितंबर) भरतपुर के एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से उन्नत कृषि कार्यक्रम के तहत रूपवास व उच्चैन खंड के किसानों को उन्नत किस्म के बेरो के पौधों का अनुदानित दरों पर वितरण कर उनका उन्नत तकनीक से रोपण भी कराया गया।इस दौरान लूपिन कर्मी नरेश गुप्ता, रामनरेश,व नरेश शर्मा सहित विश्राम सिंह, गंगाराम,हरदयाल, बलराम,अजयसिंह, नरेशसिंघ आदि भी मौजूद रहे थे। और बताया गया कि जोधपुर के कजरी नस्ल के उन्नत तकनीक के यह पौधे कम समय कम लागत व कम श्रम में ही अधिक फल देने लगते हैं।जिससे किसानों को अधिक उत्पादन व अधिक लाभ मिलता है और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है।यह उन्नत पौधे गांव खरेरा ,बसई, उच्चैन, नगला कल्याण,फतहपुर आदि गाँवो में लगाए गए हैं तथा किसानों को भी अपनी माली हालत में सुधार लाने के लिए फल फूल दार पौधों को लगाकर उनकी खेती करने की सलाह दी गई है।
- संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट