बेरोजगार फार्मासिस्टो ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर भर्ती की मांग की
बयाना भरतपुर
बयाना,28 सितम्बर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित बेरोजगार फर्मासिस्ट छात्र संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष नवीन तिवारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षित बेरोजगार फर्मासिस्टो की एकता व समस्याओ को लेकर चर्चा करते हुऐ उनके निदान की मांग की। और बताया कि कोरोना संकट की घडी में सभी अस्पतालो में फर्मासिस्टो ने कौरोना वाॅयरियर्स के रूप में काम कर लोगो का जीवन बचाने में अपनी भूमिका निभाई थी। इस दौरान अपनी मांगो के समर्थन में नारे लगाते हुऐ सरकार से प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में लम्बे अर्से से रिक्त चल रहे करीब 30 हजार फर्मासिस्टो के पदो पर बेरोजगार फर्मासिस्टो को नियुक्ती दिये जाने की मांग की गई। तथा एमआर और होलसेल दवा कारोबार के लिऐ भी फर्मासिस्ट की अनिवार्यता लागू करने की भी मांग की। बैठक में गुरूदीप वर्मा, अशोकसिहं, अर्जुन सौकिया, प्रदीपशर्मा अरविन्द गुप्ता व भरतलाल आदि भी मौजूद थे।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,