सोशमिडियॉ पर अवैध हथियार बेचने वाला: पिकअप बेचने के बहाने पार्टी बुलाकर लूट का आरोपी निकला, जेल से गिरफ्तार
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) ऑएलएक्स पर पिकअप बेचने का विज्ञापन डालकर गत वर्ष कठोल मेंं तीन जनो से चार लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गुरूवार को पुलिस ने प्रॉडेक्शन वांरट के तहत डीग जेल से गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी हरनारायण मीणा ने बताया है कि ऑनलाइन पिकअप बेचने का विज्ञापन डालकर 27 नम्बर 2021 को चार लाख की लूट करने वाला आरोपी चानियॉंकला निवासी मुकीम पुत्र हारून मेव को प्रॉडेक्शन वांरट के तहत गुरूवार को डीग जेल से गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहॉ से उसे पुलिस को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौप दिया है।
ज्ञात रहे की आरोपी मुकीम 6 मार्च 2022 को सोशल मिडिया पर अवैध हथियार कटटा- रिवाल्वर बेचने का विज्ञापन डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हथियार व मोबाइल आदि बरामद कर जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कठोल की पुलिया पर गत वर्ष अपने साथियो के साथ मिलकर पिकअप बेचने के बहाने से डूगरगढ व दिल्ली से तीन जने आऐ उनके साथ मारपीट कर चार लाख रूपये तीन मोबाइल पर्स आदि लूटपाट को अंजाम देकर फरार होगए। जिसका मामला पहाडी थाने मे मुकदमा नम्बर 446/21 दर्ज हुआ है।