रुपयों के लेनदेन को लेकर किया युवक का अपहरण: पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर जंगल से छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा के निकटवर्ती चलानिया गांव में एक युवक का रुपयों के लेन-देन के मामले को लेकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। शाहपुरा थाना के थाना प्रभारी घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि 10 मार्च को मनीष जाट निवासी हरणीकलां अपने मित्र रामस्वरूप प्रजापत के साथ चलानिया भेरू जी के दर्शन करने आया था यहां पर भवानी सेन, बाबूलाल सेन निवासी बावड़ी एवं राजू सेन निवासी चलानिया व उनके साथियों ने इन दोनों युवकों को स्कार्पियो गाड़ी में डालकर अन्यत्र ले गए और गांव में इधर उधर घुमाते रहे इसकी सूचना जब शाहपुरा पुलिस को मिली तो देर रात्रि में ही दोनों युवकों मनीष व रामस्वरूप को बावड़ी गांव के निकट जंगल से छुड़ाकर मनीष की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी भवानी पिता रमेश सेन बाबूलाल पिता रमेश सेन निवासी बावड़ी एवं राजू पिता देवीलाल सेन निवासी चलानिया को गिरफ्तार किया है घटना में प्रयुक्त की गई स्कार्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सीआई घनश्याम सिंह ने बताया कि मनीष जाट ने भवानी सेन से अपने ही गांव के धर्मराज जाट को कुछ रूपये उधार दिलाए थे जिन्हें वापस नहीं देने के कारण मनीष जाट का इन लोगों ने अपहरण कर लिया।