पंचायत के पास शुद्ध पेयजल का श्रोत उपलब्ध फिर भी पाईप लाइन के अभाव से फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
जल जीवन मिशन के तहत नई पाईप लाइन से जोड़ने की मांग
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजमार्ग 758 पर स्थित गुरलाँ ग्राम पंचायत जहां से बडे़ अधिकारी कलेक्टर, एसडीएम, नेता, विधायक, प्रधान, जिला प्रमुख आदि यहाँ से निकलते परन्तु गाँव की समस्या को नजरअंदाज कर निकल जातें हैं ग्रामीणों ने विधायक, सरपंच को शुद्ध पेयजल के लिए कईं बार अवगत कराने के बावजूद समस्या बनीं हुईं हैं फ्लोराइड युक्त पानी अशुद्ध श्रेणी में आता है जो बिमारी को बढ़ावा दे रहा है घुटने दर्द, हड्डीयां कमजोरी, दातों में पिलापन, पेट दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड रहा है
चम्बल परियोजना की अधुरी परियोजना से कम पानी, लॉ प्रेसर की समस्या
चम्बल परियोजना का पानी भी कम मात्रा में कम प्रेसर से पानी देने से गुरला का एक हिस्सा बस स्टैंड, बडा मन्दिर,दरोगा काम मौहल्ला में चम्बल परियोजना का पानी नहीं आ रहा है जब कि परियोजना के तहत पानी टंकी तक नई पाईप लाइन डालना, अन्य टेक्निकल प्रॉब्लम्स को हल करना जहाँ ढाई इच की सिमेंट पाईप लाइन को बदलना यह कार्य चम्बल परियोजना के तहत आता है
जल जीवन मिशन के तहत 500 फिट नई पाइपलाइन से समस्या का समाधान
तालाब के उस किनारे पर सरकारी कुआँ है मिठ्ठे पानी, फ्लोराइड मुक्त पेयजल उपलब्ध है यदि जल जीवन मिशन योजना के द्वारा गुरला ग्रामवासियों को 500 फिट 4 इंच नई पाईप लाइन जो गोरा जी के पास पेयजल टकी से जैन मंदिर तक पाइपलाइन को जोड़ने से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकता है
ग्रामीणों की विधायक महोदया से अपेक्षा है कि जल जीवन मिशन के तहत गोरा जी से जैन मंदिर तक नई पाईप लाइन से जोड़ कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करावे