डीग उपखंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए 212 लोगों के कोरोना जांच के रेंडम सैंपल
डीग,भरतपुर
डीग- 4 जुलाई भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है जिसे देखते हुए क शनिवार को डीग कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच के लिए 212 लोगों के रेंडम सैंपल लिए गए हैं। मुख्य ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने बताया कि शनिवार को कस्बे के नगर पालिका कार्यालय में डॉ मान सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा कोरोना की जांच के लिए 133 लोगों के रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिए गए जिनमें 118 पालिका कर्मचारी, चार बंदी, एक पुलिसकर्मी व 10 कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आए लोग हैं शामिल है। वही सीएचसी पूछरी में डॉ वरुण पाराशर के नेतृत्व में18 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए जिनमें गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य लोग शामिल है तथा पीएचसी जनूथर डॉक्टर पीयूष शुक्ला की अगुवाई में 61 लोगों के कोरोना की जांच के रेंडम सैंपल लिए गए है। इन सभी 212 सैम्पलों को जांच के लिए भरतपुर भेजा गया है।
- डीग से पदम जैन की रिपोर्ट