मुंबई में सफलता का परचम लहरा रही बयाना की प्रतिभाओं का किया सम्मान
बयाना, 8 जून। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से मुम्बई (महाराष्ट्र) में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही बयाना मूल के अग्रवाल समाज की हस्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव राजेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में कस्बा निवासी मुम्बई रेल विकास निगम के एमडी भारतीय रेल सेवा के वरिष्ठ आईआरईएस अधिकारी सुभाष चंद गुप्ता, जिंदल स्टील कारपोरेशन के सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एवं ग्रुप हैड विनीत अग्रवाल, जमशेद जीजाबाई मेडिकल कॉलेज की डॉ. गौरी गुप्ता और स्टार लाइट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल का साफा-माला और दुपट्टा पहनाकर महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया। गोयल ने बताया कि सुभाष चंद गुप्ता ने कोंकण रेल्वे फ्रेट कोरिडोर, उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक जैसी मेगा परियोजना को क्रियान्वित किया और सिविल इंजीनियरिंग के रखरखाव और नवीनीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं विनीत अग्रवाल इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद जिंदल स्टील्स में उच्च पद पर सेवा दे रहे हैं। इनके परिवार ने बयाना कस्बे के सरकारी अस्पताल में लगभग 50 लाख की लागत से वातानुकूलित चाइल्ड वार्ड बनाकर सोनोग्राफी मशीन और एसी ताबूत प्रदान किया है।
इसी प्रकार डॉ गौरी गुप्ता जमशेद जीजाबाई हॉस्पिटल मुंबई में कठिन परिश्रम कर आमजन को सराहनीय सेवा देकर युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित कर रही हैं। वहीं डॉ. दिनेश गोयल भी मेडिकल क्षेत्र में आमजन की सेवाएं कर रहे हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज की प्रतिभाएं देश और दुनिया के कोने-कोने में समाज का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले अग्रवाल समाज के लोगों ने अग्रोहा (हरियाणा) में बनने जा रहे आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण में भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया। अपने समाज के युवाओं से अपने कार्य क्षेत्र में परिश्रम करते हुए ऊंचा मुकाम हासिल करने का आव्हान किया।