सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के नियमित भुगतान हेतु 31 मार्च तक करायें भौतिक सत्यापन
भरतपुर ( राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 3 लाख 21 हजार 455 हितधारियों में से 1 लाख 27 हजार 948 हितधारी भौतिक सत्यापन से वंचित रह गये है जिनके वर्ष 2023 का वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गयी है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जगदीश प्रसाद चांवरिया ने बताया कि वर्ष 2023 के वंचित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक भौतिक सत्यापन से वंचित 1 लाख 27 हजार 948 में से बयाना के 10 हजार 453, भुसावर के 5 हजार 745, डीग के 13 हजार 214, कामां के 13 हजार 309, कुम्हेर के 10 हजार, नदबई के 8 हजार 806, नगर के 13 हजार 317, पहाडी के 13 हजार 35, सेवर के 19 हजार 695, उच्चैन के 8 हजार 771 एवं वैर के 6 हजार 335 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनर्स वंचित रह गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के सत्यापन हेतु पेंशनरों को वार्षिक भौतिक सत्यापन ई-मित्र के माध्यम से 31 मार्च तक कराया जाना अनिवार्य है ताकि उनकी वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन का नियमित भुगतान किया जा सके।