दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो गाडी व टैम्पों को पुलिस ने किया जब्त
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना भरतपुर रोड पर गांव विड्यारी के पास बीती रात्रि को बेकाबू बोलेरों व टैम्पों की टक्कर में टैम्पों सवार एक मजदूर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं टैम्पों सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बयाना के अस्पताल से जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर युवक बयाना के गांव वीरमपुरा का निवासी मनोज पुत्र बाबूलाल धाकड आयु 35 वर्ष बताया है। जिसका मंगलवार को पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घायल युवक भरतपुर निवासी प्रीतमपाल जाटव व दिलशाद खांन है। इधर इस मामले में मंगलवार को मृतक के भाई नत्थों धाकड की ओर से एक बोलेरों चालक के विरूद्ध तेज व लापरवाही से बोलेरों चलाकर टैम्पों में टक्कर मार देने जिससे उसके भाई मनोज की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।