भरतपुर जिला कलेक्टर ने किया बयाना में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण, दिए निर्देश
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) भरतपुर के नवनियुक्त जिला कलैक्टर आलोक रंजन ने अपनी नियुक्ति के बाद मंगलवार को पहली बार बयाना पहुंचकर यहां के पंचायत समिती कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, पुलिस कोतवाली, तहसील, जेल व अस्पताल का भी निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और संतोष व्यक्त करते हुए और सुधार लाने बावत् आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने गांव वीरमपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का भी आकस्मिक निरीक्षण करते हुए वहां की पोषाहार व्यवस्था व शिक्षण व्यवस्था को भी देखा। जिला कलैक्टर के दौरे को लेकर आज सभी विभाग खास रूप से चौकस रहे। विभिन्न कार्यालय परिसरों की विशेष साफ सफाई कराई गई वहीं सभी अधिकारी व कर्मचारी चुस्त दुरूस्त रूप से तैनात रहे। जिला कलैक्टर आलोक रंजन ने पंचायत समिती के आईटी सभागार में उपखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारीयों की बैठक लेते हुए उनके विभागांें से संबंधित कार्यों व योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी लेकर उनकी समीक्षा की और सख्त हिदायत के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी, तहसीलदार जीपी बंसल, विकास अधिकारी, लखनसिंह, पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा, कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा सहित विभिनन विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला कलैक्टर ने बैठक में राज्य सरकार की महत्वाकांछी योजनाओं व स्वीकृत विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न महत्वाकांछी योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विशेष चुस्ती से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करें और जरूरतमंद लोगों को लाभांवित कराऐं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारीयों से अपने अपने विभागों में आवश्यक सुधार व कार्य में बदलाव और गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके कार्यालयोें में आने वाले फरियादियों से वह अच्छा व्यवहार करें और उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण करें ताकि उन्हें बार बार भटकना ना पडे। पुलिस कोतवाली व जेल के निरीक्षण पर पहुंचे जिला कलैक्टर को सशस्त्र पुलिस टीम की ओर से अलग अलग गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों से भी सीधा संवाद करते हुए उनके अभाव अभियोग सुने वहीं पुलिस कोतवाली में भी पुलिस कर्मीयों से सीधा संवाद कर उनकी हौंसला अफजाई की। राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला कलैक्टर ने अस्पताल के रोगी वार्डों के रखरखाव स्वच्छता और ऑक्सीजन प्लांट व एडवांस कोविड वार्ड स्थापित करने सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी सराहना करते हुए कहा कि यह व्यवस्थाऐं निरंतर सुचारू रहनी चाहिएं। इस दौरान कई लोगों ने अस्पताल परिसर में सक्रिय मोबाइल चोर व जेबकट व अवैध टैक्सी स्टैंड और अवैध पार्किग की भी शिकायत करते हुए कडी कार्रवाही की मंांग की।