बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में वैर विधानसभा से 5 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने ली वैर स्थित पाराशर मैरिज होम में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर 29 जून को भरतपुर जिला के कस्वा नदबई में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की विशाल आम सभा में वैर विधानसभा से 5 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य रखा है । भारतीय जनता पार्टी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में बैर स्थित पाराशर मैरिज होम में भाजपा के मण्डल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें वैर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों , भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को नदबई में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आमसभा में पहुंचने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें लगभग वैर विधानसभा से 5 हजार कार्यकर्ता पहुंचने का लक्ष्य रखा है ।उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के शासन से तंग हो चुकी है। अब राजस्थान में परिवर्तन लाना है । कार्यकर्ताओं को मजबूती से काम करना है और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है और पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है ।वही राजेंद्र राठौर ने वैर विधानसभा के हालातों पर एवं वर्तमान विधायक एवं राजस्थान पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव पर तंज कसते हुए कहा कि भजन लाल जाटव को अब भजन करने के लिए ही बैठना है। यहां से भारतीय जनता पार्टी का ही विधायक बनाना है। जिससे वैर विधानसभा में विकास हो सके । उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव के समय में ही योजनाएं लागू करते हैं । योजनाएं भी केवल सरकारी दफ्तरों में ही रहती है योजनाओं का आमजन को लाभ नहीं मिल पाता है योजना धरातल पर नहीं उतर कर आती हैं। जिसको लेकर 29 जून को नदबई में भारतीय जनता पार्टी की विशाल आम सभा होने जा रही है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे।