नगरपालिका क्षेत्र में गंदगी का आलम:लोगों का निकलना हुआ दूभर
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
नगरपालिका रामगढ में सफाई व्यवस्था फैल हो जाने से जगह जगह गंदगी का आलम। तहसील परिसर और थाने सहित नगरपालिका के बाहर गंदगी के आलम से आमजन परेशान। लोगों का कहना है कि जब नगरपालिका और तहसील के सामने गंदगी का आलम है तो पूरे नगरपालिका क्षेत्र का क्या हाल होगा। अंदाजा लगाया जा सकता है।
रामगढ नगरपालिका क्षेत्र में जगह जगह गंदगी फैली है वह तो अलग बात है लेकिन नगरपालिका का कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी तहसीलदार होने के बावजूद तहसील के मुख्य गेट सहित तहसील और थाना परिसर के सामने कचरे का लगा ढेर और नगरपालिका के मैनगेट के समीप कचरा पात्र के बाहर फैल रही गंदगी से साफ लग रहा है कि पता नहीं कितने दिनों से सफाई व्यवस्था चोपट हुई पड़ी है।
इस बारे में नगरपालिका चेयरमैन शकुंतला सैनी का कहना है कि सरकार यंहा अधिशासी अधिकारी को या तो लगाती नहीं और यदि जनता की मांग पर लगा रहे भी देती है तो राजनेता टिकने नहीं देते। जिससे नगरपालिका क्षेत्र के सभी विकास कार्य अटके पड़े हैं। सफाई व्यवस्था का ठेका भी समाप्त हो चुका है किसी अधिकारी के लगाए जाने पर ही व्यवस्था सुचारु हो पाएगी।
इधर इस बारे में नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम का कहना है कि मुझे अभी चार्ज मिला है और मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आज सफाई टेंडर समाप्त हो चुका है अभी शीघ्र कर्मचारियों से वार्ता कर वैकल्सफाई व्यवस्था कर सफाई का कार्य सुचारु रुप से कराये जाने की व्यवस्था करते हैं।