मोबाइल टावर लगाने का झाँसा देकर सायबर ठग ने ठगे 82000 रुपये
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे निवासी एक व्यवसाइ को अज्ञात सायबर ठग ने उसके घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने का झंासा देकर 82 हजार 500 रूप्ए ठग लिए। पीडित केशव देव गोयल ने पुलिस कोतवाली में अज्ञात ठग के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसने उसे मोबाइल फोन पर बात कर टावर लगाने का झांसा और 10 लाख रूपए एडवांश व 10 हजार रूपए महीना किराया एवं 12 हजार 500 रूप्ए प्रतिमाह देखभाल करने के खर्चें के रूप में देने का झांसा देकर उससे एक ही दिन में तीन बार में 82 हजार 500 रूप्ए ऑनलाईन ठग लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है। बयाना क्षेत्र में आए दिन साईबर ठगों की ऐसी करतूतों से लोगों में हलचल मची हुई है पुलिस व मीडिया की ओर से भी जागरूकता चलाए जाने के बावजूद लोग लालच में आकर अपनी जमा पूजी को गंवा बैठते है।