दो वर्ष पूर्व करंट लगने से मरे श्रमिक के परिजनों को अभी तक नही मिली कोई सहायता
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के भीमनगर पहरिया निवासी मजदूर युवक की दो वर्ष पूर्व करंट लगने से मौत हो जाने पर उसके आश्रित परिजनों को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता नही मिल पाने से मृतक के छोटे छोटे बच्चे व बूढे मां बाप दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। यहां के भीमनगर पहरिया निवासी सडक मजदूर सिकंदर नट पुत्र. नाहरसिंह की दो वर्ष पूर्व भरतपुर जिले के पहाडी क्षेत्र के गांव गंगोरा में काम करते समय 11 केवी विधुत लाईन के टूटे तार से करंट लगने पर मौत हो गई थी। तब संबंधित ठेकेदार व विधुत निगम की ओर से मुआवजा व आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था। जो अभी तक नही मिल सकी है। मृतक की मां ने बताया कि बच्चों की पालन पोषण के लिए कोई भी पेंशन या पालनहार ना ही खाध सुरक्षा का या अन्य किसी सरकारी योजना का भी उन्हें अभी तक कोई लाभ नही मिल सका है।