टेबौको फ्री अभियान को लेकर बैठक हुई आयोजित
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में टोबैको फ्री अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार 40 दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई। इसी के साथ ही लोगों को टोबैको फ्री अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा। पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में टोबैको फ्री साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी तंबाकू उत्पाद बेचते हुए पाया जाता है। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान की कार्रवाई की जाएगी। सभी को जागरूक करने के लिए अलग-अलग जगह शिविर का आयोजन करवाने के निर्देशित किया गया। इसी के दौरान तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि प्रत्येक विभाग इस अभियान को सख्ती से ले। जिससे कि लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें। नगरपालिका में टोबैकू वाइंडर लाईसैंस दिए जाएंगे। इस अभियान में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल तथा कार्यालय में अगर कोई भी तंबाकू उत्पाद का सेवन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत सरकारी कार्यालय से की जाएगी तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।इस दौरान तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा,बीडीओ रामजीलाल मीणा, सहायक अभियंता सीएस मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मनोज यादव, नोडल अधिकारी डा सुभाष यादव,डा अश्वनी कुमार, योगेश कुमार, कृषि अधिकारी सुरेश यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण नारनोलिया सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।