नैवाडा गांव में तीन दिन से छाया बिजली पानी का संकट: ग्रामीणों ने बिजली घर पर किया प्रदर्शन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर उपखंड के गांव नैवाडा में पिछले 36घंटे से बिजली पानी का संकट छाया हुआ है। बिजली की नियमित सप्लाई नही होने के कारण गांव वासियों और पशुओं के सामने पीने के पानी का संकट छाया हुआ है बिजली के अभाव में गांव वासियों को काफी परेशानी हो रही है ।गांव में तीन दिन से बिजली की सप्लाई नही होने पर गुस्साए ग्रामीण जनों ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया और बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
गांव के लोगो ने बताया की गांव में बिजली की सप्लाई बुधवार से ही नही है ।जिसके कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है साथ ही पानी का संकट बरकरार बना हुआ है ।वही पीने के पानी के लिए बड़ी परेशानी आम जन और पशुओं को रही है ।गांव के लोगो ने यह भी बताया की गांव में बिजली की नियमित सप्लाई के लिया अधिकारियो से फोन पर संपर्क करते है तो बिजली विभाग के अधिकारियो के फोन स्विच ऑफ रहते है। गांव वालो ने बताया की गांव में बिजली नही होने से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आने वाली परीक्षा की अध्यनरत छात्र छात्राएं तैयारिया नही कर पा रहे है।