खेरीडांग गोली काण्ड में एक आरोपी गिरफ्तार तीन दिन के रिमाण्ड पर सौपा
बयाना भरतपुर
बयाना,16 सितम्बर। पुलिस थाना गढीबाजना के गांव खेरीडांग में हुऐ काण्ड के एक आरोपी पुलिस ने बुधवार को गिरफतार कर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस थाना गढीबाजना प्रभारी महावीरसिहं ने बताया कि गांव खेरीडांग में जमीनी विवाद को लेकर गत 26 अगस्त को दो पक्षो मे विवाद होने पर फायरिंग हो गई थी जिसमें दो जने बन्दूक की गोली के छर्रे लगने पर गंमीर रूप से घायल हो गऐ थे। जिसमें करौली जिले के पुलिस थाना मासलपुर के गांव टमकोली निवासी सियाराम गुर्जर ने उपचार के दौरान जयपुर के अस्पताल में गत 31 अगस्त को दम तोड दिया था। पुलिस ने फायरिंग करने के आरोपी लखनसिहं गुर्जर निवासी खेरीडांग को गिरफतार कर बुधवार को न्यायिक मजिस्टेट की अदालत में वीडियो कन्र्फेंस के जरिये पेश किया। जिसे मजिस्ट्रेट ने तीन दिन के रिमाण्ड पर पुलिस को सौपा है। पुलिस आरोपी से हथियार बरामद करने सहित अन्य पूछताछ करने में जुटी है। ज्ञात रहे िकइस गोली काण्ड में गांव खेरीडांग निवासी देवीसिहं गुर्जर व उसका रिष्तेदार टमकोली निवासी सियाराम गुर्जर गोली के छर्रे लगने से घायल हो गऐ थे जिनमें से सियाराम गुर्जर ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया ।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,