महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार रोकने के लिए जनभागीदारी जरूरी- मीणा
भरतपुर,राजस्थान
डीग -(30 अक्टूबर) डीग कस्बे की टाउन चौकी में एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जागरूकता अभियान " आवाज " के कार्यक्रम के अंतर्गत भरोसा संगठन की महिलाओं की बैठक आयोजित हुई । जिसमे महिलाओं ने बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार , बाल तस्करी बाल मजदूरी जैसे अपराधों से अधिकारियों को अवगत कराया । भरतपुर से आयी आँगन संस्था की सदस्य सुचिता ने बताया कि उनकी यह संस्था गाँव - गाँव , ढांडी - ढांडी महिला व बालिकाओं के अधिकारों व उनकी समस्याओं के निदान के लिए भरोसा नामक समितियों का गठन किया है जिसका सुपरिणाम भी मिलने लगा है , वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर पुलिस से जानकारी प्राप्त कर महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भरोसा नामक समितियों के माध्यम से इसके विरोध में आवाज बुलंद की जा रही है । इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा में महिलाओं को महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अत्याचारों के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए सीओ मदनलाल जैफ व थानाधिकारी हवा सिंह सहित टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव को महिलाओं द्धारा बताई समस्याओं का समाधान करने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए ।