शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के गृह क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा केंद्र में जबरन घुसकर अपने परिचित को किया नकल कराने का प्रयास, विरोध करने पर परीक्षक से की मारपीट
शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के गृह क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा केंद्र असुरक्षित ,नकल कराने के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्र में जबरन घुसा युवक, विरोध करने पर अध्यापक से की मारपीट
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) राजस्थान में रीट परीक्षा पत्र लीक होने के बाद बदनामी का दंश झेल रही राज्य सरकार में शामिल राज्य मंत्री जाहिदा खान के गृह क्षेत्र में भी मे बोर्ड परीक्षा केंद्र व अध्यापक सुरक्षित नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को उस समय देखने को मिला जब कामां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के अंतर्गत आज हो रही परीक्षा में अपने परिचित को नकल कराने के लिए एक युवक जबरन परीक्षा केंद्र में घुस गया और नकल कराने का प्रयास किया जब केंद्र अधीक्षक द्वारा नकल कराने जाने का विरोध किया गया तो युवक ने अपने साथियों को बुलाकर अध्यापक के साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया घटना के बाद विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों में रोष व्याप्त हो गया आक्रोशित अध्यापक एकत्रित होकर कामां थाने पहुंचे और थाना अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर अध्यापक के साथ मारपीट करने व बोर्ड परीक्षा में व्यवधान डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर कानून कार्यवाही करने की मांग की है|
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां मे बोर्ड परीक्षा रूम मे अध्यापक जीतेंद्र सिंह ने कामा थाना अधिकारी दौलत साहू को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया कि सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे जब वह परीक्षा के लिए ड्यूटी के लिए परीक्षा कक्ष की ओर जा रहा था तो इसी दौरान कामा थाने के गांव कनवाडा निवासी युवक जीतन पुत्र समंदर सिंह गुर्जर ने विद्यालय में घुस आया और अपने परिचित को नकल कराने के लिए दबाव बनाने लगा और कहा कि मैं जबरन नकल कराऊंगा जब अध्यापक जितेंद्र सिंह ने इस बारे में विरोध किया तो युवक जीतन गुर्जर ने अध्यापक जितेंद्र सिंह के साथ हाथापाई कर दी
इसी दौरान मौके पर पहुंचे अध्यापकों ने बीच-बचाव कर युवक को विद्यालय से बाहर कर दिया लेकिन परीक्षा समाप्ति के बाद युवक जीतन ने अपने तीन चार अन्य साथियों को विद्यालय बुला लिया और अध्यापक जीतेंद्र सिंह के साथ फिर मारपीट कर दी घटना के बाद आक्रोशित अध्यापकों ने थाने पहुंचकर बोर्ड परीक्षा में व्यवधान पैदा करने व अध्यापक साथ मारपीट करने वाले आरोपी जीतन गुर्जर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है|| घटना के बाद कामा कस्बे में चर्चा आम हैं कि जब राजस्थान में रीट परीक्षा पत्र लीक हो चुका है उसके बाद सरकार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए थे तो क्या परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात नहीं था यदि पुलिस बल तैनात था तो फिर युवकों ने घटना को अंजाम कैसे दे दिया और मौके से फरार भी हो गए क्या पुलिस तमाशा देखती रही क्यों पुलिस ने कार्रवाई नहीं की| यदि पुलिस परीक्षा केंद्र पर तैनात थी तो फिर युवक को मौके पर ही गिरफ्तार क्यों नहीं किया|