रेल्वे कर्मचारियो ने काली पटठी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
बयाना भरतपुर
बयाना,03 अक्टूबर। रेल्वे कर्मियो से अब 8 घन्टे की बजाय 12 घन्टे की डयूटी कराये जाने का विरोध करते हुऐ शनिवार को यहां रेल्वे कर्मीयो ने अपनी बाजूओ पर काली पटटी बांधकर काम करते हुऐ विरोध प्रदर्शन किया। रेल्वे पोइन्टसमैन एसोशिऐशन के दीपक बड गुर्जर व मण्डल सचिव पिन्टू मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं रेल्वे प्रशासन कोबिड-19 के बहाने रेल्वे पाइन्टमैन व अन्य रेल्वे कर्मियो से आठ घन्टे की बजाय बारह घन्टे की डयूटी करवा रही है जो अमानवीय व गैरकानूनी है। जबकि महामारी के संकट में रेल्वे के अधिकारियो व कई विभागो के कर्मचारियो ने घर बैठे डयूटी की थी तब रेल्वे पांइन्टमेन व निचले स्तर के कर्मचारी डयूटी स्थल पर उपस्थित रहकर और अपनी जान जोखिम में डालकर नियमित डयूटी कर रहे थे। अब केन्द्र सरकार उन्ही कर्मचारियो का शोषण करने पर उतारू है। आॅल इण्डिया पोइन्टमैन ऐसोसिऐशन के उपाध्यक्ष के अनुसार बार घन्टे नियमित डयूटी लेने के विरोध में एक अक्टूबर से ऐसोसिऐशन की ओर से रेल्वे के पश्चिम मध्य रेल्वे जौन के तीनो मण्डलो में आन्दोलन चलाया जा रहा है। और रेल्वे कर्मचारी काली पटटी बांधकर डयूटी कर रहे है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,