तहसीलदार व पुलिस पार्टी पर हमला एवं कांस्टेबल से मारपीट कर बैल्ट टोपी व डन्डा छिनने के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुरहरा,भरतपुर (रतन वशिष्ठ)
भरतपुर जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव भण्डारा में 5 वर्ष पूर्व एक कुईया में दबे दो मजदूरो को निकालने के दौरान वहां मौजूद तहसीलदार व पुलिस पार्टी पर हमला करने के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने सोमवार को जुरहरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 5 साल से मामले में वांछित था।
थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तारआरोपी 52 वर्षीय हाकम पुत्र भुल्लू निवासी गांव भण्डारा है।
नवम्बर 2018 में गांव भण्डारा में एक कुईया की खुदाई के दौरान दो मजदूर दब गए थे जिन्हे निकालने का काम चल रहा था, मौके पर तहसीलदार के अलावा पुलिस मौजूद थी, आरोपी ने तहसीलदार सहित पुलिस पर हमला कर दिया, तहसीलदार के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा समझाईस व बचाव में आए एक कांस्टेबल के साथ लात घूंसा से मारपीट कर दी तथा उसकी बैल्ट, टोपी व डण्डा छीन लिए। आरोपी मामले में फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।