नामांकन पत्रों का वितरण शुरू, एक हजार व दो हजार रूप्ए देना होगा शुल्क
भरतपुर,राजस्थान / राजीव झालानी
बयाना (22 नवम्वर) नगरपालिका के आगामी 11 दिसम्बर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन पत्रों का वितरण यहां के चुनाव कार्यालय में शुरू किया गया है। नामांकन पत्रों के वितरण के पहले दिन चुनाव कार्यालय में संभावित प्रत्याशियों की हलचल काफी कम रही। जो सोमवार को बढने की संभावना है। उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुनील आर्य के अनुसार यह नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को दो हजार रूप्ए व सभी आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थीयों को एक हजार रूप्ए शुल्क जमा कराने पर यह नामांकन पत्र उपलब्ध कराए जा सकेंगे। पालिका के वार्ड सदस्य पद के यह नामांकन पत्र आगामी 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक बयाना के चुनाव कार्यालय में जमा किए जाऐंगे। कस्बे के 35 वार्डो के लिए आगामी 11 दिसम्बर को मतदान होगा। जिसके लिए यहां 55 मतदान केन्द्र बनाए गए है।