खेडा ब्राह्मण में जेसीबी की सहायता से शमशान भूमि से हटवाए 5 दर्जन लोगों के अतिक्रमण
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उप खंड के गांव खेडा ब्राह्मण में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से गांव की शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। ग्राम पंचायत खेड़ा ब्राह्मण के सरपंच समय सिंह ने बताया है कि गांव खेड़ा ब्राह्मण में पिछले करीब 80 वर्षो से गांव के लगभग पांच दर्जन लोगों ने ब्राह्मणों के शमशान की करीब 6 बीघा भूमि पर गोंत वना कर गोबर बिटोरा आदि डालकर अतिक्रमण कर रखे थे। जिनको ग्राम पंचायत द्वारा चिंहित कर आपसी समझाइश और जन सहयोग से जे सी बी की सहायता से हटाकर शमशान भूमि को अतिक्रमणों से पूरी तरह मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया अब ग्राम पंचायत द्वारा शमशान भूमि का समतलीकरण कर सौंदर्यीकरण कराया जावेगा।
गौरतलब है की शमशान भूमि भारी अतिक्रमण के चलते गांव के लोगों को शवों के अंतिम संस्कार के दौरान अभी तक भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी ।