बेवजह मोबाइल चोरी का इल्जाम लगने व मारपीट से तंग आकर सिरमोर गांव के युवक ने फांसी का फंदा लगा जीवन लीला की समाप्त
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाने के सिरमोर गांव का युवक गोलू पुत्र बाबूलाल जोकि गुड़गांव सैक्टर 18 में एयरटेल कंपनी में कार्य करता था उसने आज अपने घर पर सिरमोर गांव में फांसी का फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक गोलू के पिता बाबूलाल औड राजपूत ने बताया कि मेरा बेटा गुड़गांव में एयरटेल कंपनी में कार्य करता था परसों रात को उसके साथ काम करने वाले एक अन्य युवक का फोन आया और उसने बताया कि हमारे साथ में नौकरी करने वाले हिसार हरियाणा के तीन युवक कृष्ण, विकास, जुगल उसके साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट कर बहुत ज्यादा टॉर्चर कर रहे हैं और इल्जाम लगा रहे हैं कि हमारा मोबाइल चोरी हो गया जो गोलू के पास है और साथ ही गोलू की मोटरसाइकिल की चाबी ले मोटरसाइकिल भी ले गए हैं।
जिससे गोलू मानसिक तनाव में आने के कारण सोमवार शाम को गोलू अपने गांव सिरमोर आ गया। रात को अपने कमरे में सोया और सुबह खड़ा होकर बाहर नहीं आया तो इस पर उसे जगाने के लिए जैसे ही कमरे में गए तो गोलू फंदे पर लटकता हुआ मिला । जिससे घर में कोहराम मच गया और परिजनों द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई।
रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा शव को फांसी के फंदे से उतरवा रामगढ़ पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया समाचार लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।
इस बारे में समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता निर्मल सूरा ने मांग की है कि युवक को प्रताड़ित करने और चोरी का इल्जाम लगाने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली है इसके लिए प्रताड़ित करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए शीघ्र गिरफ्तार करें और सख्त कानूनी कार्यवाही करें अन्यथा मजबूरन समाज को आंदोलन करना पड़ेगा।