ततारपुर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, चलती बस में हुई चैन छीनने की वारदात का किया खुलासा
ततारपुर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आईपीएस द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराणा, अतुल अग्रे वृताधिकारी किशनगढ़ बास के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी विजय चंदेला ने मिशन 100 के तहत बदमाशो एवं संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर मंगलवार को पुलिस थाना ततारपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए सवारी बस व भीड़भाड़ वाले इलाकों से चेन चोरी करने वाली क्यूखात अंतरराष्ट्रीय बावरिया गिरोह के विरुद कार्रवाई करते हुए मंगलवार को राजस्थान लोक परिवहन की बस में सवार शिक्षिका के गले से चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम देने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चैन बरामद की । थाना अधिकारी विजय चंदेला पुलिस थाना ततारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही हैं।
- गठित की गई टीम में: विजय चंदेला थाना अधिकारी
1, रघुवीर सिंह हेड कांस्टेबल पुलिस थाना ततारपुर ,
2, देवेंद्र सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना ,
3,प्रीतम कांस्टेबल पुलिस थाना ,
4, अनिल कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना ,
5, बलकेश पुलिस थाना ततारपुर,
6,दलीप सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना ततारपुर शामिल रहे