कठूमर (अशोक भारद्वाज):-उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को थाना अधिकारी संजय शर्मा द्वारा विभिन्न पुस्तकालयों एवं कोचिंग संस्थानों में जाकर युवाओ और आमजन को सी-विजिल ऐप डाउनलोड करवाया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकतंत्र की रक्षा और आमजन की सुविधा के लिए सी विजिल ऐप संचालित किया गया है। ऐप के माध्यम से आचार संहिता व चुनाव में कहीं मदिरा या धन बांटने की जानकारी मिलती है,कोई फेक या पेड न्यूज़ दिखाई दे तो सी विजील ऐप पर शिकायत करने पर विभाग 100 मिनट में कार्रवाई करेगा। आमजन को सिर्फ एक फोटो या वीडियो बनाकर चुनाव आयोग के सी विजील ऐप पर अपलोड करनी है। निर्वाचन विभाग तुरंत हरकत में आएगा और कार्रवाई शुरू हो जाएगी । सी विजिल ऐप पर आम नागरिक, हथियारों का प्रदर्शन मतदाताओं को प्रलोभन हेतु उपहार या धन का वितरण, मतदाताओं को परिवहन साधनों से वोट डालने या ले जाने की फेक न्यूज़ डराना धमकाना, नशीले पदार्थ का वितरण संबंधित शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम उसके चाहने पर गोपनीय रखा जाएगा। इस ऐप के जरिए मतदाता भी चुनाव में निगरानी रख सकते हैं ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन अटैच रहेगी और विवरण लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं । जागरूक नागरिकों के लिए सिटीजन एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है एंड्रॉयड यूजर इस गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इंस्टॉल करने पर कैमरा लोकेशन ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है निष्पक्ष चुनाव के लिए यह प्रभावी भूमिका निभाएगा। इस मौके पर थाना अधिकारी संजय शर्मा के साथ विकास भारद्वाज, रिमांशु शर्मा,सुमित सोनी,आकाश चौधरी,चंदन नरूका,प्रवीण,जसवंत चौधरी सहित एबीवीपी के युवा साथी मौजूद रहे।