सेक्सटॉर्सन व ऑनलाइन हथियार बेचने के बहाने लोगो के साथ ठगी करने वाला गिरोह पहाडी पुलिस ने पकडा
पहाड़ी(डीग)पहाड़ी पुलिस ने सेक्सटॉर्शन एंव ऑनलाइन हथियार बेचने के माध्यम से लोगो के साथ ठगी को अंजाम देने वाले पांच बदमाशो को मोबाइल फोन व नगदी सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बनी सिह ने बताया हैकी राहुलप्रकाश शर्मा पुलिस महानिरीक्षक रेंज भरतपुर के आदेशानुसार एंटी वायरस अभियान के तहत साईबर अपराधियो की धरपक्कड मेंजिला पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा , कामां के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सतीश यादव वृताधिकारी गिर्राज मीणा के निर्देशन मे गोपालसिह एएसआई के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम के साथ गांव सोमका राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पीछे खाली खेत मे सेक्सटॉर्सन व ऑनलाइन सस्ते हथियार बेंचने के नाम पर ठगी का करते हुए एक गिरोह को धरदबोचा है। जिसमे नौमान पुत्र फजरू निवासी सहसन, जाहुल पुत्र रूजदार सोमका, वासिव पुत्र तैयव सेामका,अरबाज पुत्र तैयव सोमका बरकत पुत्र जरजीश निवासी दाहना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मोबाईल फोन साइबर ठगी के नकद 37500 रूपये बरामद किए है।