भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारीयों पर नकेल कसने के लिए एसीबी का करें सहयोग
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से मंगलवार को पंचायत समिती के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेशचंद मीणा व इंस्पेक्टर श्रवण विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, पंच सरपंच व सीएलजी सदस्यों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान ब्यूरो के अति.जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी सीएलजी सदस्यों व आमजन से संवाद करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी समाज के लिए नासूर बन चुके है। जिसका इलाज करने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास व सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारीयों व आय से अधिक सम्पत्ती जुटाने वाले सरकारी अधिकारीयों व कर्मचारीयों पर नकेल कसने के लिए एसीबी का सहयोग करने और एसीबी को सटीक व सही समय से सूचना देने का आव्हान करते हुए कहा कि सूचना देने वाले लोगों के नामपते गुप्त रखे जाऐंगे। बैठक में मौजूद सभी लोगों को एसीबी के टोल फ्री नम्बर सहित शिकायत दर्ज कराने से संबंधित नम्बरों की जानकारी देते हुए कहा कि वह इन नम्बरों पर कभी भी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारीयों की सूचना दे सकते है। बैठक में एसीबी के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।